पंजाब: पाकिस्तान में बैठे आतंकी लखबीर रोडे की 43 कनाल जमीन सील

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को आतंकवाद विरोधी एजेंसी की छापेमारी के बाद खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की संपत्तियों को जब्त कर लिया। ये छापेमारी पंजाब के मोगा में की गई। प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे को केंद्र सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है। वह खालिस्तान आंदोलन के एक प्रमुख नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा है। अधिकारियों के अनुसार, पंजाब पुलिस के साथ एनआईए अधिकारियों की एक टीम रोडे के पैतृक गांव पहुंची और अन्य संपत्तियों के अलावा लगभग 1.4 एकड़ संपत्ति जब्त कर ली।

केंद्रीय एजेंसी ने एनआईए विशेष अदालत के एक आदेश के बाद रोडे की संपत्तियों को जब्त कर लिया, जिसने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया था। अदालत का आदेश 2021 में दर्ज एक मामले से आया है, जो कई आरोपों से संबंधित है। उनके खिलाफ मामलों में 2021 में फाजिल्का जिले में पंजाब नेशनल बैंक में हुए टिफिन बम विस्फोट के संबंध में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोप भी शामिल हैं। रोडे भारत में आरडीएक्स सहित हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी, नई दिल्ली में “सरकारी नेताओं पर हमला करने की साजिश” और पंजाब में “नफरत फैलाने” से संबंधित मामलों में मुकदमे के लिए वांछित है।

एनआईए ने रोडे पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के इरादे से हथियार, गोला-बारूद, कस्टम-निर्मित टिफिन बम, ग्रेनेड, विस्फोटक और ड्रग्स सहित आतंकवादी हार्डवेयर की खेप भेजने के लिए अपने पाकिस्तान स्थित ‘आकाओं’ के साथ मिलकर काम करने का भी आरोप लगाया है। विशेष रूप से बम विस्फोट, पंजाब के लोगों में भय और आतंक पैदा करने के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here