नाभा की नई जिला जेल में बंद गैंगस्टर राजीव उर्फ राजा ने अवैध हथियारों की तस्करी मामले में बड़ा खुलासा किया है। गैंगस्टर के अनुसार वह साथियों की मदद से पंजाब में हथियारों की तस्करी करा रहा था। पटियाला पुलिस ने उसके दो साथियों समेत तीन को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

गैंगस्टर के अलावा बाकी तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना पसियाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में गैंगस्टर राजीव उर्फ राजा के दो साथी तरुण कुमार निवासी संजय कॉलोनी पटियाला, जसदीप सिंह उर्फ जस निवासी गांव रसूलपुर सैदां पटियाला हाल निवासी गांव बरेड़ी सेक्टर 41-डी चंडीगढ़ शामिल हैं। इसके साथ ही सुखविंदर सिंह राजा को भी काबू कर लिया गया। 

इनके अलावा आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ राजा निवासी गांव टोरोवाल जिला शहीद भगत सिंह नगर को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने पिस्टल व पांच कारतूस की तस्करी की थी। तीनों आरोपियों के पास से कुल पांच पिस्टल, 20 कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी (देहात) डॉ. महिताब सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ पटियाला के पास गुप्त सूचना थी कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति अवैध हथियारों तस्करी कर रहे हैं। इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया गया और हथियारों की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया गया।

गैंगस्टर राजा पर दर्ज हैं 34 हत्या, डकैती व लूटपाट के मामले
पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर राजीव के खिलाफ 34 के करीब हत्या, डकैती व हाईवे पर लूटपाट करने के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी तरुण कुमार व उसका पिता रणजीत सिंह जीता तो गैंगस्टर के पुराने साथी रहे हैं। एक अहम जानकारी यह भी मिली है कि आरोपियों की ओर से यह अवैध हथियार मध्यप्रदेश से लाए जाते थे।

ये हथियार हुए बरामद
सीआईए स्टाफ ने मेन रोड पर रजवाहे की पुलिया के नजदीक नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान तरुण कुमार व जसदीप सिंह उर्फ जस को गिरफ्तार किया गया। तरुण के पास से दो पिस्टल समेत पांच कारतूस और जसदीप सिंह के पास से एक पिस्टल व पांच कारतूस मिले हैं। सुखविंदर सिंह राजा से एक व पांच कारतूस बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
21 साल का तरुण कुमार 12वीं पास है। जुर्म की दुनिया में कदम रखने से पहले वह मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। उसके खिलाफ मोहाली में एक आर्म्स एक्ट, पटियाला के थाना अर्बन एस्टेट में शराब की तस्करी और जिला फतेहगढ़ साहिब के थाना मुल्लेपुर में चोरी का केस दर्ज है। जसदीप सिंह (20) चंडीगढ़ में मशीनिस्ट का कोर्स कर रहा है। उसके खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में चोरी व शराब की तस्करी का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा आरोपी सुखविंदर सिंह का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।