पंजाब: चब्बेवाल रैली में अरविंद केजरीवाल ने किए कई वादे

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए रैली की. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने होशियारपुर की चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैली की और जनता से समर्थन मांगा. पंजाब में 20 नवंबर को कुल 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक साहेब सीट भी सामिल है.

अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले चब्बेवाल विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार ईशांत चब्बेवाल के पक्ष में रैली की. जहां उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया आपको गारंटी दे रहे हैं कि अगर आप ईशांत को ऐतिहासिक बहुमत से जिताएंगे तो वह चब्बेवाल के सारे काम करवा देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में AAP की सरकार है. अगर आप ईशांत को वोट देंगे तो यहां के सारे काम आसानी से हो जाएंगे.

‘पंजाब में 41 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी’

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और सांसद बने डॉ. राजकुमार चब्बेवाल का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग अच्छे हैं, लेकिन पहले गलत पार्टी में थे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा किया. पहले लोगों के बिजली के बिल हजारों में आते थे, अब जीरो हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्कूल और अस्पताल बेहतर किए. पंजाब में 41 हजार से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरी दी गई. अभी भी बहुत काम होना बाकी है. इसलिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताएं. उन्होंने कहा कि 21 राज्यों में भाजपा की सरकार है. पूरे देश में सिर्फ दो राज्यों में AAP की सरकार है और यहां बिजली मुफ्त है.

कादीशंकर रोड होगा अब बाबा बंगा सिंह बहादुर

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले रिश्वत देकर नौकरी मिलती थी. अब किसी को सिफारिश या रिश्वत नहीं देनी पड़ती. कितने टोल प्लाजा खत्म किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी नीयत खराब होती तो हम इन्हें बंद क्यों करते. लेकिन हमारी सरकार अच्छी है, हमारी नीयत सही है. इस दौरान उन्होंने छब्बेवाल में पॉलिटेक्निक कॉलेज, खेल का मैदान और नहर बनाने की घोषणा की. साथ ही केजरीवाल ने घोषणा की कि आदमपुर से कादीशंकर रोड का नाम बाबा बंगा सिंह बहादुर के नाम पर रखा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here