पंजाब: पूर्व विधायक कुलबीर जीरा को जमानत; रोपड़ जेल से रिहाई पर संशय

सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में रूपनगर जेल में बंद जीरा के पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा को जमानत मिल गई है। हालांकि उनकी रिहाई फिलहाल टलती नजर आ रही है। जीरा को गुरुवार को रूपनगर से रिहा किया जाना था लेकिन जेल में जीरा से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि कुलबीर जीरा को मामले में नई धारा जोड़कर दोबारा हिरासत में लिया गया है। 

चन्नी ने कहा कि कुलबीर जीरा को अब 7/51 के मामले में बंदी बनाया गया है, जिसके कारण जीरा की रिहाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं तथा फिलहाल रिहाई स्थगित हो सकती है। इस मामले में स्थानीय एसडीएम अदालत ने बेल नहीं दी। ऐसे में अब जीरा के समर्थक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील लगाने गए हैं।

चन्नी ने लगाया आरोप
पूर्व सीएम चन्नी ने आरोप लगाया कि कुलबीर जीरा को जेल में परेशान किया जा रहा है। जेल अधिकारी भी सरकार से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंकलाब के नारे के साथ सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी आज प्रदर्शनकारियों को पीट रही है और जेल में डाल रही है। चन्नी ने कहा कि भले ही कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता को जेल में डाल दो, फिर भी कांग्रेस बदमाशी के खिलाफ डटकर खड़ी रहेगी। उनके साथ कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह, परगट सिंह और लाडी शेरोवालिया भी थे।

बीडीपीओ दफ्तर के बाहर दिया था धरना
कुछ दिन पहले कुलबीर जीरा बीडीपीओ जीरा दफ्तर के समक्ष सरपंचों की मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। धरना देते दौरान वह बीडीपीओ दफ्तर के अंदर घुस गए थे जिससे वहां सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ। 

बीडीपीओ जीरा की शिकायत पर थाना सिटी जीरा पुलिस ने कुलबीर सिंह जीरा समेत 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 17 अक्तूबर को सुबह पांच बजे जीरा पुलिस ने कुलबीर सिंह जीरा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें जीरा की लोअर कोर्ट में पेश कर पहले फिरोजपुर जेल में भेजा गया। वहां बंद कुख्यात आंतकी और गैंगस्टरों से जान का खतरा होने के चलते जीरा को रोपड़ की जेल में शिफ्ट किया गया था।
 

रोपड़ जेल शिफ्ट किए जाने के दौरान कुलबीर जीरा ने मीडिया से कहा था कि आप विधायक नरेश कटारिया व उनके समर्थक फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर गांव में रिहायशी प्लांट बांट रहे हैं। इस मुद्दे को उजागर करने के लिए जीरा के बीडीपीओ दफ्तर के समक्ष धरना दिया था। मंगलवार को कुलबीर सिंह मीडिया के सामने जीरा हलके के आप विधायक नरेश कटारिया व पुलिस की ओर से किए जा रहे गलत कार्यों की पोल खोलने वाले थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here