चंडीगढ़। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने सरकारी आयोजनों में गुलदस्ते और प्लास्टिक की बोतलों में पैक पानी का इस्तेमाल बंद करने के संबंध में एक आदेश जारी किया है। राज्य में अब किसी भी कार्यक्रम में प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग नहीं होगा।
पंजाब के सभी सिविल सर्जन को लिखे पत्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक समारोहों/कार्यक्रमों में प्लास्टिक की बोतलों में पैक पानी के इस्तेमाल को हतोत्साहित किया जाए।
इसके अलावा ऐसे आयोजनों के दौरान स्वास्थ्य मंत्री या अन्य गणमान्य व्यक्तियों को कोई गुलदस्ता आदि भेंट नहीं किया जाए। प्लास्टिक कचरे, प्रदूषण को कम करने और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने सिविल सर्जनों से इस आदेश पर तत्काल अमल करने को कहा है।
दरअसल, प्लास्टिक कचरा एक बड़ी चुनौती बन रहा है और प्लास्टिक बोतल का पानी स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। कई शोधों में यह बात सामने आई है कि बोतलबंद पानी जब तक किसी व्यक्ति तक पहुंचता है तब तक वह पीने के लायक नहीं पाता। प्लास्टिक बोतल के पानी में प्लास्टिक के कण होने के साथ कई तरह के रसायन शामिल होते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए घातक है।
बता दें, पंजाब में भगवंत मान की सरकार बनने के बाद विभाग कई अहम फैसले ले रहा है। विभाग मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए भी रोडमैप बनाने में जुटा है। विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने कई गारंटी जनता को दी थी। इनमें मोहल्ला क्लीनिक भी एक है।
वहीं, आज पंजाब सरकार ने आज एक और अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार ने 184 और वीआइपीज की सुरक्षा वापस ले ली है। सरकार इससे पहले भी वीआइपी की सुरक्षा वापस ले चुकी है।