पंजाब की महिलाओं को हर महीने 1,100 रुपये की आर्थिक मदद, सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़: पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आ रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि अगले साल से प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1,100 रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में की। उन्होंने बताया कि यह योजना अगले साल 2026 के बजट में पारित होने के बाद लागू होगी। सीएम मान ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है और समय आ गया है कि इस वादे को पूरा किया जाए।

याद रहे कि आप सरकार पहले से ही पंजाब में रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा प्रदान कर रही है। 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान भगवंत मान ने महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर के साथ हर महीने आर्थिक सहायता देने का वादा किया था।

प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र की करीब एक करोड़ महिलाएं हैं। शुरुआत में सरकार ने योजना के तहत 1,000 रुपये प्रति माह देने का एलान किया था, लेकिन लागू करने में देरी के सवाल उठने पर सीएम मान ने मई 2024 में राशि बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की।

पड़ोसी राज्यों की पहल की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में महिलाओं के लिए आर्थिक मदद की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। दिल्ली में भी महिलाओं को इसी तरह की सहायता प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here