पंजाब बाढ़ में भारत-पाक सीमा पर तबाही: 110 किमी फेसिंग क्षतिग्रस्त

पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से स्थिति गंभीर हो गई है। राज्य के 23 जिलों के 1400 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिसके बाद पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। बाढ़ के चलते भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी हालात खराब हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा की 110 किलोमीटर से अधिक बाड़ (फेसिंग) क्षतिग्रस्त हो चुकी है और बीएसएफ की लगभग 90 चौकियां पानी में डूब गई हैं। इसके अलावा जम्मू और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र भी बाढ़ प्रभावित हैं, जहां बीएसएफ ने बाड़ और चौकियों की मरम्मत के लिए मेगा पुनर्निर्माण अभियान शुरू किया है।

अधिकारियों के अनुसार, पंजाब में लगभग 80 किलोमीटर और जम्मू में करीब 30 किलोमीटर बाड़ बाढ़ की वजह से उखड़ गई है, बह गई है या झुक गई है। जम्मू में लगभग 20 और पंजाब में 65-67 बीएसएफ चौकियां जलमग्न हो गई हैं। इसके अलावा कई अग्रिम रक्षा बिंदु और ऊंचाई पर स्थित निगरानी चौकियां भी प्रभावित हुई हैं।

बीएसएफ ने प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन, सर्चलाइट, नावों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है और बीएसएफ जल्द ही अपनी चौकियों को पूरी तरह से बहाल कर लेगी। हाल ही में जम्मू में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बीएसएफ जवान की भी मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here