पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी है। कैप्टन ने ट्वीट किया कि मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव हुआ हूं। खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट कराएं।  छह जनवरी को पटियाला से सांसद व कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। उन्होंने भी यह जानकारी ट्वीट कर दी थी।

https://twitter.com/capt_amarinder/status/1481157915939860483?t=cyYhBvkAE_I_hUXAfnac6g&s=19