पंजाब: हिंदु नेताओं के घर पैट्रोल बम फेंकने वाले चार गिरफ्तार

शिवसेना नेता हरकिरत सिंह खुराना और योगेश बक्शी के घर के बाहर पैट्रोल बम से हमला कर डराने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कमिश्नरेट पुलिस ने काऊंटर इंटेलीजेंस की टीम के साथ मिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को नवांशहर इलाके से गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपियों का एक साथी अभी फरार है।

आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह, रविंदरपाल सिंह, अनिल और मनीष के रुप में हुई है, जबकि आरोपियों का साथी लवप्रीत सिंह अभी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। आरोपियों ने विदेश में रह रहे बब्बरखालसा के आतंकवादी हरकिरत सिंह लाडी के कहने पर किया था। 

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि दोनों शिवसेना नेताओं के घर पर सेम तरीके से हमला किया गया था। जिससे साफ था कि इन्हें डराने और शिवसेना नेताओं पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। हमला होने के बाद पुलिस ने दोनों इलाकों से सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बाइक सेम लगी और नंबर भी सेम ही थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया और गिरफ्तार किया।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मनीष विदेश में बैठे कट्टरपंथी और बब्बर खालसा के आतंकी हरकिरत सिंह लाडी के संपर्क में था। जिसके बाद लाडी के कहने पर ही उसने पूरी प्लानिंग बनाई और चारों आरोपियों को अपेन साथ मिलाया। सभी को मोटे पैसे का ऑफर मिला था। आरोपियों ने आतंकी लाडी के कहने पर ही प्लानिंग बनाकर पहले रैकी की और उसके बाद पहले योगेश बक्शी के घर के बाहर हमला किया और उसके बाद शिवसेना नेता हरकिरत सिंह खुराना के घर की रैकी की।

पूरी प्लानिंग बनाई गई कि कहां से वारदात को अंजाम देना है और उसके बाद किस तरफ भागना है। आरोपियों को इसके लिए विदेश से फंडिंग भी हुई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पांचवे साथी का पता लगाया जा रहा है और उनके पूरे खातों के साथ साथ उनकी मोबाइल डिटेल्स भी चेक करवाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here