पंजाब सरकार ने खिलाड़ियों के लिए लांच की ‘खेडो पंजाब’ नामक एप

अगर कोई युवा खेलने का शौक रखता है और आगे चलकर खेल जगत में अपना नाम कमाना चाहता है, तो उसके लिए पंजाब सरकार के खेल विभाग की ओर से खिलाड़ी को सभी सुविधाएं दी जाएंगी। जिसकी जरूरत एक खिलाड़ी को मैदान के अंदर पड़ती है। इसके साथ ही सभी सुविधाओं के लिए खिलाड़ियों को खेल विभाग से जुड़े अधिकारियों के कार्यालय जाने की जरूरत भी नहीं है। बल्कि वे अपने मोबाइल के जरिए ‘खेडो पंजाब’ नामक एप डाउनलोड करके अपना पंजीकरण करवा सकता है। यह जानकारी पंजाब खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर करतार सिंह ने दी।

जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग खेलों के प्रति रूचि रखने वाले युवा मैदान के अंदर खेलना तो शुरू कर देते हैं, लेकिन अपनी प्रतिभा को निखारकर उसे दुनिया के सामने पहुंचाने के लिए खिलाड़ी को एक प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है। आलम यह है कि मोहाली में हजारों की संख्या में खिलाड़ी अपने-अपने स्तर पर खेलों के आयोजन करवाते हैं। लेकिन इन आयोजनों पर खर्च होने वाली राशि को खिलाड़ियों को आपस में मिलकर अपनी जेब से वहन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

दूसरी ओर, खेल आयोजनों पर होने वाली भारी भरकम राशि को देखकर गरीब और मध्यम श्रेणी से जुड़े परिवार अपने प्रतिभाशाली बच्चों को खेलों की तरफ प्रोत्साहित नहीं करते। ऐसे खिलाड़ियों की प्रतिभा खेलों पर होने वाले खर्चों की वजह से दुनिया के सामने ही नहीं आ पाती।

पंजाब सरकार करेगी मदद
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ साल के दौरान जिस तरह से खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता बनकर भारत का नाम रोशन किया है, उसे देखते हुए अलग-अलग राज्यों की सरकारों की तरफ से युवाओं को खेलों के प्रति रुचि को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी तर्ज पर पंजाब की राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन एप लांच किया गया है, जिसका नाम ‘खेडो पंजाब’ है। ज्वाइंट डायरेक्टर करतार सिंह ने बताया कि इस एप के जरिए पूरे जिले का कोई भी खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवाकर हमें सूचित कर सकता है। इसके बाद विभाग द्वारा खिलाड़ी की प्रतिभा को देखकर उसे वह सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जो एक खिलाड़ी को मैदान में मिलनी चाहिए।
अपनी प्रतिभा को पहुंचाएं ऑनलाइन
खेलों के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को अब सरकारी मदद के लिए दफ्तरों में अधिकारियों के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा को ऑनलाइन एप ‘खेडो पंजाब’ के जरिए हमारे तक पहुंचा सकते हैं। जिसके बाद विभाग की ओर से खिलाड़ी की प्रतिभा को परखकर उसे वे सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसकी उन्हें जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here