पंजाब की भगवंत मान सरकार ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब सरकार की ओर से राज्य सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( DA ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ा हुआ भत्ता एक नवंबर से लागू होगा. पंजाब सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता 4 फीसदी का इजाफा किया गया है.

इस तरह से यह 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी हो गया है. पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के साढ़े 6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा फायदा होगा.

पंजाब सरकार ने कर्मचारियों का बढ़ाया डीए

पंजाब सरकार की ओर से दिए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कर्मचारी राज्य सरकार का अहम हिस्सा हैं. जिसमें कहा गया है कि आरोपियों के हितों की रक्षा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि ऐसे नेक काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. आरोपियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.

ड्राइवरों और कंडक्टरों की नौकरी होगी पक्की

पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे करीब तीन हजार ड्राइवरों और कंडक्टरों को पक्का करने की तैयारी कर रही है.

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में एक मसौदा तैयार कर मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजने का आदेश दिया है. इस बीच विभाग के अधिकारियों को संविदा कर्मचारियों को आउटसोर्स करने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है.