पंजाब के तरनतारन स्थित श्री दरबार साहिब गुरुद्वारे की पार्किंग में जिंदा बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. गुरुद्वारे की पार्किंग में यह बम शुक्रवार को सफाई के दौरान मिला. इसकी खबर लगते ही गुरुद्वारे के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सभी को परिसर से बाहर निकाला और बम स्कवॉय को इसकी सूचना दी.