पंजाब: मंत्री हरपाल चीमा को 15 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का समन जारी

पंजाब कैबिनेट के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को मोगा की अदालत ने समन जारी किया हैं। चीमा को अदालत ने 15 नवंबर को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं। यह समन पूर्व विधायक हरजोत सिंह कमल की शिकायत के बाद भेजा गया है। दरअसल हरजोत कमल ने हरपाल चीमा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीमा ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। हरजोत कमल ने कहा कि दो साल पहले चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर करोड़ों रुपए इकट्ठा करने का आरोप लगाया थे।

हरजोत कमल ने यह भी कहा कि हरपाल चीमा ने उन पर यह भी आरोप लगाए थे कि उन्होंने मिलीभगत से एग्रीकल्चर लैंड को कमर्शियल लैंड में तब्दील किया है। इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए हरजोत कमल ने कहा कि चीमा ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है, जिसके चलते उन्होंने चीमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरपाल चीमा द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों में न तो कोई सच्चाई है और न ही उनके पास कोई सबूत है। चीमा उन पर लगाए आरोपों को साबित कर के दिखाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here