डेराबस्सी में हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने शुक्रवार रात मुबारकपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई गुलशन कुमार को रंगे हाथों शराब पीते पकड़ा। रंधावा ने डीएसपी डेराबस्सी को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद डीएसपी गुरबख्श सिंह ने मौके पर पहुंचकर गुलशन कुमार की सिविल अस्पताल डेराबस्सी में जांच करवाई। रंधावा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान शराब पीना अपराध है, ऐसे किसी भी कर्मी को माफ नहीं किया जाएगा।

डीएसपी गुरबख्शीश सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल गुलशन कुमार की सस्पेंशन के लिए उच्च अधिकारियों को लिख कर भेज दिया गया है। वहीं चौकी इंचार्ज गुलशन कुमार ने कहा कि बाहर से उसका दोस्त आया था जो चौकी में ही आ गया। वह पैग लगा रहा था, मैंने शराब नहीं पी और यह मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा।