पंजाब रोडवेज की बस हादसे का शिकार: मची चीख-पुकार

पंजाब में शुक्रवार को एक बड़ा बस हादसा होने से बच गया। पंजाब के नंगल में सरकारी बस (पनबस) हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बस में बैठी सवारियों की जान हलक में आ गई थी। पंजाब रोडवेज की यह बस हिमाचल के शिमला से ऊना जा रही थी। जैसे नंगल के अजोली मोड फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंची तो चालक बस से संतुलन खो बैठा और बस फ्लाईओवर से नीचे गिरने से बाल-बाल बची। बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस फ्लाईओवर के दोनों और लगी रेलिंग से टकराकर रुक गई।

जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज के अधीन चलने वाली पनबस शिमला से वाया चंडीगढ़, नंगल होते हुए ऊना जा रही थी कि अचानक फ्लाईओवर पर पहुंचते ही बस की ब्रेक का प्रेशर पाइप फट गया और बस का चालक बस से संतुलन खो बैठा। बस गलत दिशा में जाकर फ्लाईओवर की सुरक्षा दीवार से टकरा कर रुक गई। अगर बस फ्लाई ओवर की सुरक्षा दीवार तोड़ नीचे जा गिरती तो बहुत नुकसान हो सकता था। इस हादसे में किसी भी सवारी, चालक व परिचालक को कोई चोट नहीं लगी। जिस समय यह बस हादसाग्रस्त हुई उस समय सड़क पूरी तरह से खाली थी।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब यह बस हादसा ग्रस्त हुई उस समय बस में सवार सवारियों में चीखों पुकार मच गई। इस हादसे के बाद इस मार्ग से आने वाली पूरी ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

बस के चालक करनैल सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सुबह बस शिमला से वाया नंगल होते हुए ऊना जा रही थी कि बस की ब्रेक की प्रेशर पाइप फट जाने के कारण यह हादसा हुआ और बस में 10 से 12 सवारियां थीं। फिलहाल बस को सीधी करने की व्यवस्था की जा रही थी ताकि ट्रैफिक को इस मार्ग पर बहाल किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here