दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विवादों में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उन पर पंजाब में एक और “शीशमहल” बनवाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर सैटेलाइट तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया कि केजरीवाल ने चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में मुख्यमंत्री कोटे की दो एकड़ जमीन पर एक आलीशान सरकारी बंगला तैयार करवाया है।
‼️ Big Breaking - आम आदमी का ढोंग करने वाले केजरीवाल ने तैयार करवाया एक और भव्य शीशमहल
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 31, 2025
दिल्ली का शीश महल ख़ाली होने के बाद पंजाब के Super CM अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है 😳
चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में CM कोटे की 2 Acre की आलीशान 7… pic.twitter.com/d3V4W23yRw
दिल्ली बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा, “आम आदमी बनने का दिखावा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीशमहल बनवाया है। यह 7-स्टार स्तर की सरकारी कोठी उन्हें मुख्यमंत्री कोटे से मिली है।”
वहीं, इस दावे पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आप ने बीजेपी के आरोपों को “फर्जी और निराधार” बताते हुए कहा कि यह जनता को गुमराह करने की कोशिश है। पार्टी ने बीजेपी को चुनौती दी कि अगर उनका दावा सच है, तो वह उस कथित आवास का अलॉटमेंट लेटर सार्वजनिक करें।
दिल्ली आप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “जब से प्रधानमंत्री की फर्जी यमुना सफाई की कहानी उजागर हुई है, तब से बीजेपी बौखला गई है। अब वह फर्जी आंकड़ों, फर्जी दावों और झूठे प्रचार के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। चंडीगढ़ प्रशासन खुद बीजेपी के अधीन है, ऐसे में बिना उनकी मंजूरी कोई आवास आवंटित हो ही नहीं सकता।”
पार्टी ने स्पष्ट किया कि जिस संपत्ति की तस्वीरें साझा की गई हैं, वह वास्तव में मुख्यमंत्री के कैंप ऑफिस की हैं, न कि केजरीवाल के किसी निजी या सरकारी “शीशमहल” की।
राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे पर अब तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है, जहां बीजेपी इसे “जनता के पैसों की बर्बादी” बता रही है, वहीं आम आदमी पार्टी इसे “साफ छवि पर कीचड़ उछालने की कोशिश” करार दे रही है।