पंजाब सरकार के तीन मार्च से बजट सत्र बुलाने पर एक बार फिर गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और सीएम भगवंत मान में ठन गई है। राज्यपाल ने विधानसभा का बजट सत्र बुलाने की मंजूरी देने से फिलहाल इनकार कर दिया है। पुरोहित ने कहा कि सीएम मान का ट्वीट और पत्र न केवल स्पष्ट रूप से असांविधानिक है, बल्कि बेहद अपमानजनक भी है, इसलिए मैं कानूनी सलाह लेने के लिए मजबूर हूं। कानूनी सलाह लेने के बाद ही उनके अनुरोध पर फैसला लेंगे।