पंजाब: आज बंद रहेंगे सभी निजी स्कूल-कॉलेज, मनाएंगे ब्लैक डे

पंजाब के सभी प्राइवेट स्कूल और कालेज आज यानी कि 11 अप्रैल को बंद रह रहे हैं और सभी मिलकर ब्लैक डे मनाएंगे। सभी स्कूलों ने सामूहिक रूप से छुट्टी घोषित कर दी है। यह फैसला सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूल्स एसोसिएशन (कासा) की तरफ से बैठक करके लिया गया। इसमें कासा से जुड़े स्कूल व कालेजों के पदाधिकारी शामिल हुए थे।

प्रधान अनिल चोपड़ा का कहना है कि गुरदासपुर में चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के असल दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा और पुलिस ने केवल गिरफ्तारी दिखाने के नाम पर स्कूल चेयरमैन को घर से बुलवा कर उन्हीं की गिरफ्तारी डाल कर गलत कार्रवाई की है।

घटना स्कूल में हुई भी नहीं और न ही उस दिन चेयरमैन स्कूल में थे। गुरदासपुर के डीसी और एसएसपी की तरफ से यह गलत कार्रवाई की गई है। जिस संबंध में उन्हें सभी वीडियो फुटेज और चेयरमैन के बेकसूर होने संबंधी सबूत भी दे चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस स्कूल चेयरमैन पर दर्ज की गई एफआइआर रद नहीं कर रही है और न ही असल आरोपितों को पकड़ रही है।

वे बच्ची और बच्ची के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़े हैं, मगर पुलिस सही कार्रवाई तो करे। जांच के बिना गिरफ्तारी डालने भी तो उचित नहीं हैं। अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें फांसी की सजा दें दे उन्हें कोई एतराज नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here