गढ़शंकर (होशियारपुर) में एक खाली प्लॉट में खड़ी कार के अंदर एक महिला और पुरुष के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार, सतनौर गांव के बाहर काले रंग की ऑल्टो कार में दोनों मृतक मिले हैं, जिनकी पहचान दलवीर सिंह (37) पुत्र अवतार सिंह और रजनी (40) पत्नी ज्ञान सिंह के रूप में हुई है। दोनों कल से घर से लापता थे।
सरपंच कुलदीप सिंह को सूचना मिलने पर उन्होंने कार का दरवाजा खोलकर शव पाए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है। दोनों के शवों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया, बाद में शव परिजनों को सौंपकर गांव पदाराणा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शवों की स्थिति देखकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अंतिम निष्कर्ष होगा।
जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतक शादीशुदा थे और उनके दो-दो बच्चे हैं। दलवीर सिंह की शादी करीब नौ साल पहले हुई थी जबकि रजनी कई सालों से विवाहिता थीं। परिवार के लोग इस घटना पर कुछ बोलने से बच रहे हैं।