शिअद नेता गिरफ्तार: युवक को पंजाब पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ऐंठे नौ लाख

लाखों रुपये की ठगी के एक मामले में पुलिस ने राजनीतिक पार्टी के नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी नेता ने युवक को पंजाब पुलिस में नौकरी लगाने का वादा कर उससे नौ लाख रुपये लिए थे, लेकिन युवक को न नौकरी मिली और न ही आरोपी नेता ने उसके नौ लाख रुपये वापस लौटाए। आरोपी नेता शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से जुड़ा है। 

मामले में जलालाबाद सदर पुलिस ने नौ लाख रुपये ठगने के आरोप में शिरोमणि अकाली दल (ब) नेता मलकीत सिंह हीरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी मलकीत सिंह हीरा ने गांव गरीबा सांदड़ के रहने वाले संदीप सिंह से नौ लाख रुपये की ठगी की है। 

जांच अधिकारी इंस्पेक्टर बलकार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप सिंह पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मलकीत सिंह हीरा ने उसे पंजाब पुलिस में सिपाही भर्ती कराने के नाम पर उससे नौ लाख रुपये लिए थे। संदीप सिंह ने आरोप लगाया कि मामले में आरोपी मलकीत सिंह हीरा का बेटा भी शामिल है। हालांकि अभी वह फरार है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी मलकीत को गिरफ्तार किया है। 

इंस्पेक्टर बलकार सिंह ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत से आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल करेंगे। इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी कि इस मामले में हासिल किए गए रुपये कहां पर है और उसका लड़का कहां है।

सियासी जानकारों का कहना है कि मलकीत 2012 में कांग्रेस के टिकट से जलालाबाद विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। हालांकि वह चुनाव हार गया था। काफी समय तक कांग्रेस पार्टी में रहा और इसके बाद वह शिअद में शामिल हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here