चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए ‘पेंशनर सेवा पोर्टल’ का शुभारंभ किया। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म राज्य के करीब 3 लाख 15 हजार पेंशनभोगियों को सुगम और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करेगा।
चीमा ने बताया कि 2004 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को पेंशन दी जाती है, और अब उनकी सुविधा के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से पेंशनभोगी घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र अपलोड कर सकेंगे। साथ ही, परिवार पेंशन के लिए आवेदन, शिकायत दर्ज कराने और व्यक्तिगत विवरण अपडेट करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
पेंशनर अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आधार-केवाईसी के जरिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। जिन बुजुर्गों को डिजिटल माध्यम में कठिनाई होती है, वे नजदीकी सेवा केंद्रों के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार ने पेंशनरों की सुविधा के लिए एक कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2148, 0172-2996385 भी जारी किए हैं, जो डायरेक्टरेट और जिला कार्यालयों में सक्रिय रहेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि अब पेंशनरों को बैंकों में जाकर लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। बीमार या बुजुर्ग पेंशनरों को घर से ही जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, एनआरआई पेंशनर अपने दस्तावेज मैन्युअली जमा कर सकते हैं।
चीमा ने कहा कि यह पहल राज्य सरकार की पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन की दिशा में एक और कदम है, जिससे अब किसी पेंशनर को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।