शिरोमणि अकाली दल के बागी नेताओं ने श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को अपना अध्यक्ष घोषित किया है। इस बागी गुट ने जल्द ही चुनाव आयोग में शिरोमणि अकाली दल के अधिकार को लेकर दावा पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर बादल को तनखैया घोषित करने के बाद पार्टी में नए सिरे से सदस्यता कराने और अगले अध्यक्ष का चयन करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी। लेकिन अकाली दल की ओर से इस कमेटी को नजरअंदाज करते हुए सुखबीर बादल को ही पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
हालांकि, सोमवार को अकाल तख्त द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय कमेटी ने बागी नेताओं के सदस्यता अभियान के आधार पर अमृतसर में बैठक की और इस दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इस बागी गुट का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
बागी गुट का कहना है कि वे शिरोमणि अकाली दल के मूल संविधान के अनुसार ही पार्टी चलाएंगे और सिख पंथ तथा पंजाब के हितों की रक्षा को प्राथमिकता देंगे। उनका कहना है कि वे बादल परिवार के प्रभाव से स्वतंत्र रहेंगे।