मोहाली के गांव जंडपुर में सिद्धू मूसेवाला के एक फैन ने आत्महत्या की कोशिश की है। 17 साल के युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जागरण संवाददाता, मोहाली। Sidhu Moose Wala News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से उनके चाहने वाले (फैंस) सदमे में हैं। मोहाली के गांव जंडपुर में सिद्धू मूसेवाला के एक फैन ने आत्महत्या की कोशिश की है। साढ़े 17 साल के युवक ने फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया है। मूसेवाला की मौत की खबर के बाद से ही वह युवक सदमे में था और दो दिन से खाना पीना भी छोड़ चुका था। युवक की पहचान अवतार सिंह के रूप में हुई है।