सिद्धू की बेटी आयी मैदान में विरोधियो के लिए चेतावनी

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की अनुपस्थिति में राबिया सिद्धू ने अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल ली। राबिया सिद्धू ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र अमृतसर (पूर्व) में सक्रिय हैं। मंगलवार को उन्होंने वेरका हलके के वार्ड नंबर-21 में तीर्थ नगर क्षेत्र में रेलवे लिंक रोड पर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। इसके बाद राबिया ने कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं। 

उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के काम में हाथ बटाएंगी और उनके विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगी। पीपीसीसी के सचिव हरपाल सिंह हुंदल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सिद्धू को पराजित करने की चुनौती का जवाब हलके में 50 हजार से अधिक मतों से दिया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद परमिंदर कौर भी उपस्थित रहीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here