फरीदकोट के कोटकपूरा गोलीकांड में आज एसआईटी द्वारा एडीजीपी एलके यादव की अगुवाई में स्थानीय अदालत में सप्लीमेंट्री चालान पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एसआईटी द्वरा गत 24 फरवरी को सात हजार पृष्ठों का चालान पेश किया गया था। जबकि आज एसआईटी ने 2400 पेज का सप्लीमेंट्री चालान पेश किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को आरोपित बनाया गया था
24 फरवरी को पेश किए गए चालान में एसआईटी ने कोटकपूरा गोलीकांड मामले में सुखबीर सिंह बादल व तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को साजिशकर्ता बताया था। जबकि साजिश में सहयोग देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को आरोपी बनाया गया था।
एसएचओ कोटकपूरा गुरदीप सिंह को भी आरोपित बनाया गया था
इसके अतिरिक्त उक्त चालान में तत्कालीन सीपी लुधियाना परमराज सिंह दउमरानंगल, तत्कालीन एसएसपी मोगा चरणजीत शर्मा, तत्कालीन डीआईजी अमर सिंह चाहल, तत्कालीन एसएसपी फरीदकोट सुखमंदर सिंह मान व तत्कालीन एसएचओ कोटकपूरा गुरदीप सिंह को भी आरोपी बनाया गया था।
अभियुक्तों के खिलाफ केस शुरू करने के लिए पंजाब सरकार से मंजूरी
आज पेश किए गए चालान के कालम चार में उल्लिखित अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा शुरू करने के लिए पंजाब सरकार से सीआरपीसी की धारा 197 के तहत मंजूरी शामिल है। यह चार्जशीट प्रासंगिक तथ्यों, दस्तावेजों, स्वीकृति आदेश और सीएफएसएल रिपोर्ट द्वारा समर्थित है।
नए तथ्य सामने आने के बाद सप्लीमेंट्री चलान पेश किया गया
कोटकपूरा गोलीकांड मामले में दर्ज दो एफआईआर जिसमे 129/18 ओर 192/15 में जांच कर रही एसआईटी की तरफ से आज 2400 के करीब पन्नों का सप्लीमेंट्री चलान पेश किया गया है। जिस सबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि दोनों एफआईआर में कुछ नए तथ्य सामने आने के बाद सप्लीमेंट्री चलान पेश किया गया है। जिसके करीब पांच-पांच भाग है। उन्होंने बताया के इस मामले में अभी कोई और नया आरोपी नहीं बनाया गया, उन्होंने कहा के जांच अभी भी जारी है, जैसे ही कोई नए तथ्य सामने आयेंगे उस हिसाब से अगली कार्रवाई की जायेगी।