पठानकोट में सोमवार शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। तेज बरसात से एयरपोर्ट जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया। ऐसे में लोगों और स्कूली बच्चों की आवाजाही के लिए सेना ने अपने गेट खोल दिए। एयरपोर्ट की दीवार के पास भी भूस्खलन हुआ है।
सोमवार रात हुई बारिश से ढांगू रोड पर एक दुकान के पास बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। वहीं, मंगलवार तड़के दूनेरा के पास सड़क धंसने से यातायात बंद हो गया। पंजाब में सोमवार को हुई बारिश से तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार से अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में और गिरावट की संभावना है।
इधर, पौंग डैम से लगातार छठे दिन भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में दहशत का माहौल है। मंगलवार को बांध से 55,904 क्यूसेक पानी शाह नहर बैराज की ओर छोड़ा गया। इसके अलावा पावर हाउस की छह टर्बाइन मशीनों से 17,849 क्यूसेक और स्पिलवे के छह गेटों से 38,055 क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया। इससे ब्यास नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और तरनतारन जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
किसान नेता अमरजीत सिंह ढाडेकटवाल ने बताया कि ब्यास किनारे बसे पंजाब और हिमाचल के कई गांवों में लोग बाढ़ के डर से दिन-रात सहमे हुए हैं। खेतों में पानी भरने से गन्ना और धान की फसलें बर्बादी के कगार पर हैं।