लुधियाना के जगरांव में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हनी और उसके साथी गगनदीप सिंह उर्फ गगना को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पास से अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें उन्होंने राजस्थान से खरीदा था। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि इस हत्याकांड की जड़ पुरानी रंजिश से जुड़ी है। करीब तीन सप्ताह पहले मृतक के दोस्त प्रभलदीप सिंह का हरप्रीत सिंह उर्फ हनी से विवाद हुआ था। प्रभलदीप अपनी पत्नी और बहन के साथ जगरांव में शॉपिंग करने आया था, जहां आरोपी और उसके साथियों ने कथित तौर पर महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार किया था। इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया था।
वारदात वाले दिन तेजपाल सिंह अपने दोस्तों के साथ फीड लेने पहुंचा था, तभी उसकी मुलाकात हनी और उसके साथियों से हो गई। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और हनी ने अपनी पिस्तौल से तेजपाल के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में हरप्रीत सिंह उर्फ हनी, हरजोबनप्रीत सिंह उर्फ काला, गगनदीप सिंह उर्फ गगना सहित 5–6 अन्य लोगों को नामजद किया है। मुख्य आरोपी हरजोबनप्रीत सिंह काला अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाली फेक पोस्ट हटा दी गई है। यह पोस्ट पुलिस जांच को गुमराह करने के लिए डाली गई थी।
पुलिस ने मृतक के पिता रघुवीर सिंह की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक की बहन के विदेश से लौटने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।