अमेरिका से 112 अप्रवासी भारतीयों को लेकर तीसरा अमेरिकी विमान अमृतसर लैंड कर चुका है. जानकारी के मुताबिक इन 112 भारतीयों में 31 पंजाब, 44 हरियाणा, गुजरात के 33 और अन्य राज्यों ने रहने वाले हैं. इन्हें अमेरिकी सरकार ने अवैध रूप से अमेरिका में रहने का दोषी पाया है, जिसके बाद से इनपर कार्रवाई की है.

इससे पहले अमेरिका से 116 निर्वासितों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान शनिवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. शनिवार रात लगभग 11:35 बजे एयरपोर्ट पर उतरे सी-17 विमान के जरिए निर्वासित भारतीयों के दूसरे जत्थे को भारत लाया गया.

https://twitter.com/PTI_News/status/1891166973691580517

इन निर्वासितों में से 65 पंजाब से, 33 हरियाणा से, आठ गुजरात से, दो-दो उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हैं. अमृतसर पहुंचने पर उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे थकाऊ यात्रा के बाद उन्हें काफी राहत मिली. सूत्रों के अनुसार, दूसरे समूह के ज्यादातर निर्वासितों की उम्र 18 से 30 साल के बीच है.