लुधियाना में दर्दनाक हादसा: बेकाबू थार ने गली में खेल रहे बच्चे को रौंदा

लुधियाना के पाश इलाके चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 39 में एक तेज रफ्तार थार ने गली में खेल रहे नौ साल के बच्चे को रौंद दिया। थार चालक 16 साल का नाबालिग चला रहा था। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहां मौजूद लोगों ने थार चालक को काबू किया और इसकी जानकारी कंट्रोल रुम को दी।

सूचना मिलने के बाद थाना मोती नगर की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल कुश गोयल (9) को डीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने होजरी मालिक मुकेश कुमार गोयल की शिकायत पर नाबालिग बच्चे पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने थार कब्जे में लेकर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, होजरी कारोबारी मुकेश कुमार गोयल का नौ साल का बेटा कुश गोयल गली में खेल रहा था। इसी दौरान नाबालिग अपनी थार जीप लेकर वहां से गुजर रहा था। तेज रफ्तार थार अचानक बेकाबू होकर बच्चे का रौंद गई। उनके पड़ोसी गुरमिंदर सिंह ने बच्चे को बचाया और अस्पताल ले गए। जहां से उसे डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे की पसलियां टूट गई हैं और चेहरे पर भी चोट लगी है।

थाना मोती नगर के एसएचओ इंस्पेक्टर नरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई। गाड़ी चलाने वाला आरोपी भी नाबालिग था। उसे परिवार वालों की गारंटी के साथ भेजा गया है। थार गाड़ी कब्जे में ली गई है। उसके घर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घायल की हालत अभी गंभीर है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बाकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here