पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो चुका है। शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। इसके बाद शाम को ही मतगणना शुरू हो जाएगी। पंचायती चुनाव के लिए तरनतारन की 573 पंचायतों में से मंगलवार को 228 पंचायतों के लिए पोलिंग शुरू होगी।

एक घंटे में चुनावी नतीजे सामने होंगे। यह जानकारी डीसी परमवीर सिंह ने चुनाव प्रबंधों का जायजा लेते दी। उन्होंने बताया कि जिले भर में कुल 345 पंचायतों के लिए सर्वसम्मति हुई है और चुनाव के लिए कुल 377 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चुनावी प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए 3700 के करीब कर्मी तैनात किए गए हैं।

LIVE UPDATES:

फरीदकोट में शिअद समर्थित प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरीदकोट के विधायक गुरदित सिंह सेखों के गांव मचाकी खुर्द में शिअद समर्थित प्रत्याशी को पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिअद नेता परमबंस सिंह रोमाणा ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मनिंदर सिंह के साथ ही मारपीट हुई और उसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रोमाणा ने कहा वोटरों पर दबाव बनाने के लिए सत्ताधारी पक्ष ने की कारवाई।

मतदान करने जा रहे पति-पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला

जीरा के मतदान केंद्र बुटर रोशन शाह में मतदान करने जा रहे पति-पत्नी को तेज धारदार हथियारों से हमला कर दूसरे पक्ष के लोगों ने घायल कर दिया।

गलत चुनाव चिन्ह के कारण रुकी वोटिंग प्रक्रिया

गुरदासपुर के गांव बब्बेहाली की वार्ड नंबर 8 में बनाए गए बूथ नंबर 82 पर पंच पद के उम्मीदवारों के नामों के आगे चुनाव चिन्ह गलत होने के कारण चुनाव प्रक्रिया रोकनी पड़ी। इसके चलते मतदाताओं में गुस्सा पाया जा रहा है। वहीं, उम्मीदवार भी जिला प्रशासन से काफी नाराज नजर आए। प्रिजाइडिंग अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

उंगली पर लगी स्याही दिखाते लाल चंद कटारुचक्क

कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क लाइन में लग कर मतदान करने के लिए। वोट करने के बाद अपनी पत्नी व बेटे के साथ लाल चंद कटारुचक्क उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए।

वोट बनवाने की मांग को लेकर लोगों का धरना

ममदोट के गांव लखमीर उताड़ में ग्रामीणों का धरना जारी है। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से एसडीएम डीसी तक से गांव के लोग वोट बनवाने की मांग को लेकर मिले थे लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।

मतदान को लेकर बुजुर्गों में उत्साह

झोंक हरिहर में 82 साल के गुरदेव सिंह, 80 साल की रणजीत कौर वोट डालने जाते हुए।

वोट डालने के लिए खड़े लोग

पंचायती चुनाव को लेकर अमृतसर के नौशेहरा कला स्थित सरकारी स्कूल में बने पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के लिए लंबी कतार में खड़े वोटर।

पोलिंग बूथ के बाहर खड़े लोग

लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी है पंचायती राज

डीसी ने वोटिंग और पोलिंग के लिए तैनात स्टाफ को चुनाव जाब्ते का पाठ पढ़ाते चुनाव सामग्री समेत पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया। पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी की सुविधा के अलावा सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने पंचायती राज को लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी करार देते कहा कि बिना किसी डर और लालच के मतदान किया जाए।

22 पंचायतों के चुनाव पर लगी रोक हटी

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा तरनतारन जिले से संबंधित 22 पंचायतों के चुनाव पर लगाई गई रोक हटा दी गई है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब ब्लाक तरनतारन से संबंधित गांव पंडोरी रण सिंह, गांव कोटली, सवरगापुरी, कोटली कलां, मुरादपुर, मुरादपुरा खुर्द, ब्लाक वल्टोहा के गांव मनावां, बहादर नगर, मदर मथुरा भागी, राजोके, मथुरा भागी, ब्लाक नौशहरा के गांव रुड़ेआसल, उसमां में भी चुनाव हो रहे हैं। 

ब्लाक गंडीविंड के गांव गिलपन्न, थेह कलां, बासरके खुर्द, ब्लाक खडूर साहिब के गांव वेईपुई, भलाईपुर डोगरा, ब्लाक चोहला साहिब के गांव भट्ठल, सहजा सिंह, भैल ढाएवाला, ब्लाक गंडीविंड के गांव ठट्ठा की पंचायत के लिए भी चुनाव हो रहे हैं।

2368 उम्मीदवार मैदान में

मंगलवार को जिले की 269 में से 227 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव होगा। जिसके लिए 557 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिले के कुल 2073 पंचों में से 870 सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं। जबकि 146 को राज्य चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है और शेष 1057 वार्डों में 2368 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

पोलिंग बूथों के लिए टीमें रवाना

गिद्दड़बाहा की 20 ग्राम पंचायतों के चुनाव पर राज्य चुनाव आयोग ने रोक लगा रखी है वे जारी रहेगी। जबकि 22 ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जा चुकी हैं। इनमें मुक्तसर में 12,मलोट में चार, गिद्दड़बाहा में चार व लंबी में दो पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं।

जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक चुनाव को लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। टीमें पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई हैं।

गिद्दड़बाहा की 20 पंचायतों में नहीं होंगे चुनाव

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि मुक्तसर में 78 पंचायतों में चुनाव होगा,जिसमें 196 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह मलोट में 58 गांवों में चुनाव होगा। जिसमें 137 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ब्लाक गिद्दड़बाहा में 55 में से 20 पंचायतों में चुनाव नहीं होंगे जबकि चार सर्वसम्मति से चुनी गई हैं।

इस कारण अब 31 गांवों में चुनाव होगा जिसमें 133 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। लंबी में 53 गांवों में चुनाव होगा। जिसके लिए 133 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

4.66 लाख वोटर चुनेंगे सरपंच व पंच

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि ब्लाक मुक्तसर में पुरुष मतदाताओं की संख्या 74942, महिला मतदाताओं की संख्या 67551 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या एक है। ब्लाक मलोट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 56125 है। महिला मतदाताओं की संख्या 51121 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या दो है।

ब्लाक गिद्दड़बाहा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 51368 है। महिला मतदाताओं की संख्या 47195 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या सात है। लंबी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 61534 है। महिला मतदाताओं की संख्या 56492 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या तीन है।

इस प्रकार जिले में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 243969 और महिला मतदाताओं की संख्या 222359 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 13 है। इन चुनावों से संबंधित जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4.66 लाख 341 है। जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर ने जिले के सभी ग्रमीण मतदाताओं से आज मतदान करने का अनुरोध किया है।