पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के इलाज को लेकर बड़ा दावा किया था, जिसको लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो गए थे. जिस पर अब उन्होंने अपनी सफाई पेश की है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर सिद्धू ने क्या कहा था. अमृतसर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने अपने आहार में कुछ चीजें शामिल करके स्टेज 4 के कैंसर पर काबू पा लिया है.
उनके इस दावे को टाटा कैंसर मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने पूरी तरह से गलत बताया और उनके दावों का खंडन किया है. वहीं अब इसी मामले पर कांग्रेस नेता ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमने जो कुछ भी किया वो डॉक्टरों की सलाह से ही किया. उन्होंने अपनी पत्नी का पूरा डाइट चार्ट शेयर करते हुए कहा कि मेरी पत्नी की कैंसर से जंग में सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोनल और टारगेटेड थेरेपी, सकारात्मकता और कैंसर से लड़ने का दृढ़ संकल्प शामिल था.उन्होंने कहा कि डॉक्टर उनके लिए भगवान की तरह हैं और डॉक्टर हमेशा उनकी प्राथमिकता रहे हैं. हमने जो कुछ भी किया है, वो डॉक्टरों के परामर्श से किया है.
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने ऐसा आहार लिया जो प्राचीन भारतीय आयुर्वेद, पोशिनोरी ओसुमी के ऑटोफैगी के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रिसर्च और दुनिया भर के प्रख्यात डॉक्टरों के अवलोकनों द्वारा प्रेरित है. इस दौरान नवजोत कौर ने कहा कि बतौर डॉक्टर मुझे भी लगता था कि जो ट्रीटमेंट हैं, बस वही काम करती हैं और उसके अलावा ये आयुर्वेदिक वगैरह के बारे में बाद में सोचेंगे. शुरुआत में मेरे लिए ये चीजें खाना आसान नहीं था लेकिन कुछ समय के बाद मेरा वजन कंट्रोल हो गया. उन्होंने कहा कि शरीर की सूजन कम होने लगी. इस आयुर्वेदिक डाइट ने उनकी काफी मदद की है.
इससे पहले सिद्धू ने कहा था कि उनकी पत्नी ने अपने आहार में नीम की पत्तियां, नींबू पानी, सेब का सिरका, कच्ची हल्दी, तुलसी, कद्दू और अनार आदि चीजों को शामिल कर कैंसर को मात दी है. वहीं इस दावे पर विशेषज्ञों ने भी आपत्ति जताई थी और इसे सेंसेंशनलिज़्म करार दिया था साथ ही सिद्धू पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था. विशेषज्ञों ने चेताया है कि कैंसर के मरीजों को अप्रमाणित उपचारों का पालन करके अपने इलाज में देरी या इलाज रोकना नहीं चाहिए.