राजस्थान में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सबसे गंभीर स्थिति कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ जिलों में बनी हुई है। हाड़ौती क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जन-धन की भारी क्षति हुई है। कई गांव जलमग्न हैं और कुछ क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। रविवार को सबसे ज्यादा 7 इंच बारिश नागौर में दर्ज हुई। नागौर के बच्चाखाडा में मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं उदयपुर के डबोक में कुंवारी माइंस में भरे पानी में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। राजस्थान आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार 15 जून से 24 अगस्त 2025 तक बारिश और जल-जनित हादसों में 44 लोग बहने या डूबने से, 24 लोग बिजली गिरने से, कुल 91 लोगों की मौत हुई है। वहीं 51 लोग वर्षा जनित हादसों में घायल हुए हैं।
जयपुर में प्रशासन अलर्ट मोड पर
जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। गांवों की सड़कें और रास्ते पानी से भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने एहतियातन सोमवार और मंगलवार को सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। कलक्टर डॉ. सोनी ने आमजन से अपील की है कि वे जलभराव और वर्षाजनित परिस्थितियों में सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी बहते पानी की रपट या पुलिया को पार न करें, बच्चों को जलभराव वाले स्थानों और नालों के पास न भेजें और जल स्रोतों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से तुरंत संपर्क किया जा सकता है। संपर्क नंबर हैं 0141-2204475 और 0141-2204476, जो 24 घंटे उपलब्ध हैं।
बीते 24 घंटों में बारिश के आंकड़े
पिछले 24 घंटों में नागौर मुख्यालय में 173 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस मानसून में अब तक सबसे अधिक है। इसके अलावा, अजमेर के नसीराबाद में 51 मिमी और शहर में 61 मिमी, बीकानेर के लूणकरणसर में 91 मिमी और कोलायत में 63 मिमी, जयपुर के जालसू में 49 मिमी, दौसा के लालसोट में 62 मिमी, रामगढ़-पचवारा में 59 मिमी, धौलपुर में 57 मिमी, हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 92 मिमी, संगरिया में 90 मिमी, पीलीबंगा में 73 मिमी, झुंझुनूं के मलसीसर में 59 मिमी, जोधपुर के बिलाड़ा में 76 मिमी और सिरोही के माउंट आबू में 71 मिमी बारिश दर्ज हुई।
तीन दिन और भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ इस समय बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर और प्रयागराज होते हुए पूर्व की ओर बढ़ रही है। इसके साथ ही राज्य के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण आगामी तीन दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि निम्न दबाव प्रणाली और ट्रफ लाइन के प्रभाव से अगले कुछ दिन भारी वर्षा हो सकती है।