उदयपुर में बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट से जुड़े 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने मुंबई से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में भट्ट के को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन शामिल हैं। दोनों के खिलाफ भूपालपुरा थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई।

इस मामले की शिकायत इंदिरा आईवीएफ के डॉ. अजय मुर्डिया ने दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विक्रम भट्ट और उनके सहयोगियों ने इंदिरा एंटरटेनमेंट के नाम से करोड़ों रुपये की ठगी की। शिकायत मिलने के बाद उदयपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान पता चला कि फर्जी बिल बनाकर धन हड़पने का मामला सामने आया है। डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि वेंडर संदीप त्रिभोवन द्वारा तैयार किए गए बिलों की जांच और सत्यापन विक्रम भट्ट की पत्नी श्वेतांबरी, मेहबूब अंसारी और उदयपुर के दिनेश कटारिया करते थे। इसके बाद ही संबंधित खातों से पेमेंट जारी होता था। प्रारंभिक जांच में मेहबूब अंसारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई।

पुलिस ने मीरा रोड, ठाणे निवासी मेहबूब अंसारी और संदीप त्रिभोवन को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि मामले की गहन जांच अभी जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।