मुरादाबाद। बिलारी स्थित क्रिकेट मैदान पर रविवार को खेलते हुए सीनियर क्रिकेटर अहमर खां (50) की अचानक हार्ट फेल होने से मौत हो गई। अहमर मुरादाबाद के एकता विहार कॉलोनी के निवासी थे और लंबे समय से राज्य स्तर पर क्रिकेट खेल रहे थे।
घटना वेटरन क्रिकेट मैच के दौरान हुई, जब अहमर अपनी टीम की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे। आखिरी ओवर में उन्होंने टीम को जीत दिलाने के लिए महज पांच रन दिए और मुरादाबाद की टीम को 13 रन से जीत दिलाई। इसी दौरान मैदान पर ही वह अचानक गिर पड़े। साथी खिलाड़ियों और मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया और अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अहमर खां ने अपने लंबे क्रिकेट करियर में दिल्ली के सुहानी क्लब और उत्तर प्रदेश टीम से खेला। वे कई अवसरों पर प्रसिद्ध स्पिनर पीयूष चावला के साथ भी मैदान साझा कर चुके थे। उनके निधन से खेल प्रेमियों और क्रिकेट समुदाय में शोक की लहर फैल गई है।
अहमर खां अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। वह निजी क्षेत्र की एक दवा कंपनी में एमआर के रूप में कार्यरत थे और करीब दस वर्षों से नियमित रूप से क्रिकेट खेल रहे थे।
मौके पर मौजूद सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान, एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह और दोनों टीमों के खिलाड़ी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।