बांदा। बांदा-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में छात्रा लक्ष्मी देवी (कक्षा 9) का पैर टूट गया, जबकि कार सवार परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के खमौहरा गांव निवासी शिक्षक गिरिजा शरण तिवारी (55) अपनी पत्नी ज्योत्सना और बड़े भाई जानकी शरण (60) के साथ तिंदवारी थाना क्षेत्र के सुनहरी गांव से अपने बहन के घर लौट रहे थे। बांदा रोड पर कच्ची सड़क के पास कार अनियंत्रित होकर कॉलेज से घर लौट रही लक्ष्मी देवी की साइकिल में जा लगी।

कार की टक्कर से छात्रा सड़क किनारे खंती में गिर गई और उसका पैर टूट गया। इसके बाद कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान शिक्षामित्र ज्योत्सना गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि गिरिजा शरण को मामूली चोटें आईं और जानकी शरण का पैर टूट गया।

हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव और कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां से गंभीर हालत में लक्ष्मी देवी, ज्योत्सना और जानकी शरण को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

गिरिजा शरण खमौहरा के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक हैं और उनकी पत्नी उसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं। ग्राम प्रधान दिनेश और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य में सहयोग किया।