लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में कोडिन कफ सिरप मामले को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस अवैध कारोबार को लेकर 36 जिलों में 118 से अधिक FIR दर्ज हैं, लेकिन सरकार इसके असली पहलुओं को छिपा रही है।
अखिलेश यादव ने बताया कि कफ सिरप के इस अवैध कारोबार से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं। उन्होंने कहा, “अगर केवल तस्वीरों को ही मान लें तो मेरे साथ खड़ा होने वाला माफिया है। मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ भी है। मैं मजबूरी समझ सकता हूं।”
उन्होंने एक दिन पहले एक शायराना पोस्ट में भी लिखा था, “जब खुद फंस जाओ तो दूसरों पर इल्जाम लगाओ, यह खेल पुराना है।” प्रेस वार्ता में अखिलेश ने दोनों डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी दिखाईं और कहा कि ये नेता आपस में विरोधी नजर आते हैं, लेकिन कोडिन कफ सिरप के मारे डर के मारे साथ हैं।
सपा प्रमुख ने सरकार से आग्रह किया कि नशाखोरी और अवैध कफ सिरप कारोबार की जांच के लिए एसटीएफ के साथ-साथ जीटीएफ भी गठित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता समझदार है और बीजेपी नेताओं के चेहरे पर असली स्थिति साफ दिख रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि अवैध और जहरीली कफ सिरप की जांच कर रही एसटीएफ भी अवैध कारोबारियों से मिली हुई है, और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।