अलीगढ़: एबीवीपी ने हनुमान चालीसा के लिए लाउडस्‍पीकर की मांगी अनुमति

अलीगढ़। मुंबई से शुरू लाउडस्‍पीकर विवाद उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में पहुंच गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्‍ट्र में ठाणे की एक रैली में मस्जिदों से लाडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद से विवाद तेज हो गया है। अलीगढ़ में एबीवीपी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं। एबीवीपी के पदाधिकारियों ने शहर के 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगवाने के लिए एडीएम सिटी को सूचना पत्र सौंपा है। इसके जरिए एडीएम सिटी से धार्मिक जन जागरण में सहयोग करने की अपील की है। 21 चौराहों की सूची भी सौंपी। एबीवीपी ने कहा है कि सुबह-शाम इन लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ सुनाया जाएगा। धार्मिक त्योहारों पर भी इनको उपयोग में लिया जाएगा।

अलीगढ़ शहर में 21 चौराहों पर लाउडस्‍पीकर की मांगी अनुमति

एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बलदेव चौधरी व जय यादव ने शहर के 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगवाने के लिए  एडीएम सिटी राकेश पटेल को सूचना पत्र सौंपा। इसके जरिए एडीएम सिटी से धार्मिक जन जागरण में सहयोग करने की अपील की। 21 चौराहों की सूची भी सौंपी। बताया कि हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरण करने के लिए 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगवाने का निर्णय युवाओं ने लिया है। सुबह-शाम इन लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ सुनाया जाएगा। धार्मिक त्योहारों पर भी इनको उपयोग में लिया जाएगा। जब भी प्रशासन को आवश्यकता पड़े तो लाउडस्पीकर का उपयोग कर सकता है। इस दौरान तनिष्क प्रताप सिंह, अग्नेश यादव, निखिल भारद्वाज, तुषार गोस्वामी, माधव सिंह आदि मौजूद रहे।

लाउडस्‍पीकर पर ऐसे शुरू हुआ था विवाद

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुखराज ठाकरे ने मुंबई के ठाणे में आयोजित रैली में कहा था, “मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, आप अपने घर पर नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने का फैसला लेना चाहिए। मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं… लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे। मुंबई के ठाणे की एक रैली में राज ठाकरे ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा था कि, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को तीन मई से पहले कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर राज्य सरकार ने तीन मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

लाउडस्‍पीकर से सभी को होती है परेशानी

रैली में राज ठाकरे ने रैली में समान नागरिक संहिता की भी वकालत की थी और जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने की जरूरत पर जोर दिया। ठाकरे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस देश में समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए एक कानून लाया जाना चाहिए। राज ठाकरे ने इस मुद्दे को सामाजिक मुद्दा बताते हुए कहा कि वह इस विषय को लेकर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने शिवसेना सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि “जो कुछ भी आप करना चाहते हैं, वह कर लें”। यह धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है क्योंकि लाउडस्पीकर से सभी को परेशानी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here