अलीगढ़: 2025 में डिफेंस कॉरिडोर की 33 फैक्टरियों में शुरू होगा काम

आने वाले वर्ष (2025) में अलीगढ़ को कई सौगातें मिलने जा रही हैं। सबसे बड़ा काम डिफेंस कॉरिडोर में शुरू होगा। यहां की सभी 33 फैक्टरियों में शस्त्र और और उनके पुर्जे बनने शुरू हो जाएंगे। वहीं आरएमपीएसयू के नए भवन में क्लासें लगनी शुरू हो जाएंगी। इसका नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। वहीं कई शहरों के लिए उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। धनीपुर एयरपोर्ट का विस्तार भी हो जाएगा।

नए साल में विश्वविद्यालय भवन में  पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। साथ ही अन्य पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे।– प्रो चंद्रशेखर, कुलपति, आरएमपीएसयू्

नए साल में रसलगंज में सुंदरीकरण का काम पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग का काम पूरा हो जाएगा। -विनोद कुमार, नगर आयुक्त, अलीगढ़

अलीगढ़ में बनने वाले शस्त्र छुड़ाएंगे दुश्मनों के छक्के
नए साल में अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में ड्रोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम और छोटे अस्त्र-शस्त्रों का निर्माण शुरू हो जाएगा। यहां करीब 90 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर 39 कंपनियां 3300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रही हैं, जिससे करीब नौ हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार इस डिफेंस कॉरिडोर नोड को विकसित करने के लिए 122 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी।

स्टेडियम के हॉस्टल में ठहरेंगे खिलाड़ी

महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में नए साल में हॉस्टल बनकर तैयार हो जाएगा। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दूसरी जगह नहीं रुकना पड़ेगा। अब वह हॉस्टल में ठहरेंगे। स्टेडियम में 579.63 लाख रुपये की लागत से तीन मंजिला छात्रावास बन रहा है। छात्रावास 60 बेड का होगा। छात्रावास के भूतल में वाहन पार्किंग, वार्डन का आवास होगा। पहली मंजिल पर आठ कमरे और भोजनालय होगा। दूसरी मंजिल पर 12 कमरे और मनोरंजन हॉल होगा। एक कमरे में तीन-तीन खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होगी।

आरएमपीएसयू नए भवन में लगेंगी क्लासें
अलीगढ़-पलवल हाईवे पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो गया है। नए साल में विवि परिसर में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। करीब 92 एकड़ भूमि पर बने विश्वविद्यालय में क्लास लगेंगी। फिलहाल विवि परिसर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई जामिया उर्दू में चल रही है।

धनीपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण
नए साल में धनीपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, मुरादाबाद के अलावा दिल्ली आदि शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकेंगी। अभी तक यहां से लखनऊ व अयोध्या के लिए 19 सीटर विमान सप्ताह में पांच दिन उड़ान भर रहे हैं। विस्तारीकरण के बाद यहां से दूसरी नई उड़ानें भी शुरू हो सकेंगी।

रोडवेज को मिलेंगी नई बसें, ई- बसों का होगा संचालन
रोडवेज को नए साल में 30 से अधिक नई बसें मिलने जा रही हैं। जिसके बाद इन बसों को नए रूटों पर चलाया जाएगा । जिससे यात्रियों को सुगम आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा शहर में संचालित होने वाली ई- बसों का संचालन जिले की सभी पांचों तहसील मुख्यालय तक हो सकेगा। इससे ग्रामीणों को काफी लाभ मिल सकेगा।

सुधरेगी यातायात व्यवस्था

शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम व यातायात पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके तहत शहर के प्रमुख चाैराहों के अलावा तिराहा व अन्य प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक सिंग्नल को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है। इन स्थानों को हाईटेक कैमरों से लैस किया जाएगा । जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आ सकेगा।

बेहतर होगी पुलिसिंग
पुलिस विभाग को नए साल में नए वाहनों के अलावा आधुनिक यंत्र व भवन मिलेंगे। छेरत में नई पुलिस लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नए थाने के रूप में गोरई, नगला पटवारी की शुरूआत होगी। यूपी 112 व थानों को नई गाडियां मिलेंगी। जिससे पुलिसिंग बेहतर हो सकेंगी।

रेल यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार, पांच, छह व सात पर लिफ्ट लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है। उम्मीद है कि नए साल में रेल मुसाफिरों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा । इसके अलावा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात के पास रेल कोच रेस्टोरेंट खुल जाने से यात्रियों को खान-पान की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा । नए भवन का हस्तांतरण होने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

एक जैसी दिखेंगी दुकानें

स्मार्ट सिटी योजना के तहत अग्रसेन चौक से रसलगंज, सरायहकीम से होकर बारहद्वारी मोहल्ले तक दुकानों के बाहर सौंदर्यीकरण और लाइटिंग दिसंबर माह में पूरा हो जाएगा। 25 करोड़ रुपये से इस रोड की दुकानों को संवारने का कार्य अंतिम दौर में है। नए साल में शहरवासियों को यह बेहतरीन तोहफा मिल जाएगा।

ये भी निर्माण होंगे पूरे

  • शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके बारहद्वारी में 49 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग और कॉमर्शियल कांप्लेक्स का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो नए साल में पूरा हो जाएगा। इसमें करीब 234 कार खड़ी करने के लिए तीन तल की पार्किंग और 104 दुकानें है। अधिकारियों की माने तो नए साल में यह तोहफा शहरवासियों को मिल जाएगा।
  • शहर के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में 50 करोड़ रुपये से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें स्वीमिंग पुल, जिम और बैठने की पूरी व्यवस्था होगी। नए साल में यह भी शहरवासियों और खिलाड़ियों को मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here