नाम बदलकर धोखा, होटल में किया गलत काम, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

अलीगढ़। थाना बन्नादेवी पुलिस ने 29 सितंबर देर रात एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया, जो अपने नाम को छुपाकर दूसरे समुदाय की युवती से दोस्ती कर उसे कई बार होटल में ले जाकर गलत काम करने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोपित था।

थाना बन्नादेवी के सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस और मिशन शक्ति की महिला टीम ने आरोपी जुबैर उर्फ खन्ना निवासी फफाला मार्केट थाना देहलीगेट को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। यह आरोपी पहले से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ युवती ने कई मामले दर्ज कराए थे। आरोप था कि युवक ने पहले दोस्ती करके युवती को विश्वास में लिया, फिर होटल में ले जाकर गलत काम किया और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला।

पकड़ने की कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि बरौला बाईपास पर पीएम आवास योजना के खाली खंडहर की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार आरोपी की घेराबंदी की। पुलिस को देख जुबैर ने गोली चला दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली जुबैर के बाएं पैर में लगी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और बाइक बरामद की।

सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं और उसका अन्य अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here