लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की खुले तौर पर प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे देश और वे खुद मायावती का सम्मान करते हैं। आजम खां के इस बयान से यह अटकलें फिर तेज हो गई हैं कि शायद वे बसपा की ओर रुख कर सकते हैं।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में आजम खां ने मायावती के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद किया। उन्होंने कहा कि जब मायावती रामपुर में रैली के दौरान आई थीं, तब वह उनकी मेहमान थीं। आजम खां ने यह भी साझा किया कि लखनऊ में फज्र की नमाज के समय कांशीराम जी उनसे मिलने आते थे और आधा-एक घंटे तक बातचीत करते थे।

आजम खां ने कहा, “मैं कोई ऐसी बात नहीं कह सकता जो मायावती के लिए दुख या शिकायत का कारण बने।”

लखनऊ रैली और सपा सरकार पर आरोपों पर सफाई
लखनऊ रैली में मायावती द्वारा सपा सरकार पर लगाए गए आरोपों के सवाल पर आजम खां ने कहा कि यह राजनीतिक मामला है और इसका जवाब केवल उनके स्तर के लोग ही दे सकते हैं।

पिछले दस वर्षों के अनुभव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना किया है और कई चीजें उनके लिए अस्पष्ट रही हैं।

भविष्य में समाधान की कोशिश
भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए आजम खां ने कहा कि यदि सपा सत्ता में आती है तो कोशिश की जाएगी कि मायावती की शिकायतों का समाधान हो और उन्हें भविष्य में ऐसी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।