बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जौनमाना गांव में रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। गांव निवासी हरीश उर्फ काला (50) का शव उसके मकान के अंदर मिला। सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए जाने से प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

बताया गया कि हरीश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी नहीं हुई थी। उसके दोनों बड़े भाई राजवीर और मनोज दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि हरीश गांव में अकेले रहता था। रविवार सुबह पड़ोसी नरेश किसी काम से उसके घर पहुंचे और काफी देर तक आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद होने पर ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई।

सूचना पर सीओ विजय कुमार और जांच अधिकारी मनोज कुमार चहल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर हरीश का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने मकान को सील कर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की। ग्रामीणों का कहना है कि हरीश घर में अकेला रहता था, ऐसे में घर के भीतर इस तरह की घटना कई सवाल खड़े कर रही है।

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी मनोज कुमार चहल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है।