बागपत। छपरौली कस्बे के शेरपुर लुहारा गांव में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक संदिग्ध हालत में घूम रहे कुत्ते ने गांव के अलग-अलग हिस्सों में कई लोगों पर हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से बीए की छात्रा गुड्डन सहित सात ग्रामीण और एक गाय घायल हो गई। बाद में बच्चे पर झपटते देख ग्रामीणों ने कुत्ते को मार दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले लुहारा गांव निवासी जसबीर पर कुत्ते ने उस समय हमला किया, जब वह घर के पास खड़ा था। इसके बाद उसी कुत्ते ने गांव की गली में मौजूद विकास और शेखर को भी काट लिया। ग्रामीणों ने डंडों से कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह और उग्र हो गया।

कुछ ही देर बाद घर से घेर की ओर जा रही बीए की छात्रा गुड्डन पर कुत्ते ने झपट्टा मार दिया। हमले में गुड्डन के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया। इसके बाद कुत्ता शेरपुर गांव पहुंच गया, जहां उसने सोनू और नितिन को भी काटकर घायल कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ते के मुंह से लार टपक रही थी और वह बेहद आक्रामक हो गया था। बाद में बस स्टैंड पर खड़े एक बच्चे पर भी उसने हमला करने की कोशिश की, हालांकि बच्चा केवल पंजा लगने से घायल हुआ। हालात को देखते हुए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से कुत्ते को मार दिया और शव को गांव से बाहर गड्ढा खोदकर दबा दिया।

घटना के बाद सभी घायलों को छपरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए। छात्रा गुड्डन की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।