इंदौर। शहर में दूषित पानी के कारण बढ़ती बीमारियों के खिलाफ एक सेवानिवृत्त सैनिक ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। सुभाष चंद कश्यप शुद्ध पानी से भरा मटका और चुल्लू पानी लेकर बागपत कलेक्ट्रेट पहुंचे और मध्य प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
मटके के जरिए संदेश
सुभाष चंद कश्यप ने बताया कि इंदौर में दूषित पानी पीने से बड़ी संख्या में लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग इस पर गंभीरता नहीं दिखा रहा। शुद्ध पानी के मटके के माध्यम से उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से यह संदेश दिया कि जनता को साफ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा
कलेक्ट्रेट में सुभाष चंद कश्यप ने ज्ञापन कलेक्ट्रेट प्रभारी मनीष यादव को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने इंदौर की पेयजल व्यवस्था की निष्पक्ष जांच कराने और दूषित पानी की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
स्वच्छ पानी की मांग
सेवानिवृत्त सैनिक ने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बीमारियों का खतरा और बढ़ सकता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इंदौर की जनता को जल्द से जल्द सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके।