अतरौली। रामघाट रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने भाजपा कार्यकर्ता जेपी हिन्दुस्तानी की कार पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी, लेकिन वह सुरक्षित रहे। घटना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने गाड़ी से लगी गोली और अन्य साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अतरौली थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी जेपी हिन्दुस्तानी भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े हैं और सोशल मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारियों में व्यस्त थे।

घटना 11 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे हुई। अलीगढ़ से लौटते समय वह मढ़ौली और अवंतीबाई चौराहा के बीच पेट्रोल पंप के सामने स्थित ढाबे पर रुके। उनका चालक यशवंत गाड़ी से उतरकर चाय लेने चला गया, जबकि हिन्दुस्तानी कार में अकेले बैठकर फोन पर बात कर रहे थे।

इतने में अचानक दो बाइक सवार पहुंचे और गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली कार की खिड़की और दूसरी शीशे में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने हाथ में पिस्टल या रिवॉल्वर रखा था। गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। अतरौली थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और अपराधियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।