लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने बुधवार को राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में चल रहे एक मामले को लखनऊ की विशेष अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की एकल पीठ ने याचिकाकर्ता की अर्जी पर सुनवाई के बाद यह फैसला पारित किया।
मामला भाजपा कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर द्वारा दायर अपराधिक परिवाद से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता को लेकर सवाल उठाए थे। यह केस पहले रायबरेली की विशेष अदालत में सुनवाई के लिए चल रहा था।
शिशिर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए अनुरोध किया था कि यह मामला लखनऊ की विशेष अदालत में ट्रांसफर किया जाए, क्योंकि उन्हें रायबरेली में अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि स्थानीय परिस्थितियों के कारण निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं हो पा रही है।
सुरक्षा और निष्पक्ष सुनवाई के मद्देनजर हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया और केस का ट्रांसफर लखनऊ की विशेष अदालत में करने का आदेश जारी किया।