नगर पालिका की ज़मीन पर अवैध रूप से बनी रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद को प्रशासन ने मंगलवार को हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान हाइड्रा मशीन की मदद से मस्जिद की मीनार को खींचकर ज़मीन पर गिराया गया, जिससे ज़ोरदार धमाका हुआ और आस-पास के लोग मौके पर जुट गए। मस्जिद के पास बनी चार दुकानों को भी जल्द हटाने के निर्देश दिए गए हैं, वरना प्रशासन स्वंय कार्रवाई करेगा।
लक्ष्मणगंज क्षेत्र में नगर पालिका की साढ़े छह बीघा भूमि पर कुल 34 अवैध मकान, मस्जिद और दुकानें बनी हुई थीं। इन मकानों पर कुछ लोगों के बैनामे भी हैं। प्रशासन ने इन सभी भवन स्वामियों को 15 दिनों के भीतर मकान खाली करने का नोटिस भेजा है।
कमेटी ने मांगा था समय, नहीं हुआ पालन
मस्जिद कमेटी प्रशासन के समक्ष वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर सकी, जिसके चलते बीते सप्ताह मस्जिद को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। कमेटी ने स्वयं मस्जिद को हटाने के लिए अनुमति मांगी थी, जो प्रशासन ने दे दी थी। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी मस्जिद पूरी तरह से नहीं हटाई जा सकी।
सोमवार को मस्जिद कमेटी की ओर से बुलाए गए विशेषज्ञ भी मीनार को गिराने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद मंगलवार को उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस और पालिका टीम ने हाइड्रा मशीन की मदद से मीनार और अन्य ढांचे को पूरी तरह गिरवा दिया।
दुकानों को हटाने के लिए मोहलत
मस्जिद के समीप बनी चार दुकानों को फिलहाल कुछ दिन की मोहलत दी गई है। एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के अनुसार, यदि तय समय सीमा में दुकानों को खाली नहीं किया गया, तो जेसीबी की मदद से उन्हें भी गिरा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मस्जिद कमेटी को समय देने के बावजूद जब ढांचा नहीं हटाया गया तो प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।