बुलंदशहर। अरनिया थाना क्षेत्र के गंगावली नहर के पास जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक भीषण हादसा हुआ। काम के दौरान मिट्टी का बड़ा ढांग गिरने से एक मजदूर दब गया, जिसकी चार घंटे की कोशिशों के बावजूद मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

हादसे का विवरण
सूत्रों के मुताबिक, जल निगम का पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेज गति से चल रहा था। इसी दौरान काम कर रहे मजदूर पर अचानक मिट्टी का ढांग गिर गया। तुरंत बचाव शुरू किया गया, लेकिन मिट्टी इतनी भारी थी कि उसे बाहर निकालने में करीब चार घंटे लग गए। जब मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला गया, तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

लापरवाही और जिम्मेदारों की गुमशुदगी
हादसे से निर्माण कार्य में लापरवाही उजागर हुई है। ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि जेसीबी मशीन घटना के तीन घंटे बाद ही पहुंची। वहीं, कांट्रेक्टर, सुपरवाइजर और कंपनी के अन्य जिम्मेदार लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं, जो प्रशासन और स्थानीय लोगों के गुस्से को बढ़ा रहा है।

ग्रामीणों का विरोध और मुआवजे की मांग
सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक मजदूर के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं, फरार चल रहे कांट्रेक्टर और सुपरवाइजर की तलाश जारी है। यह हादसा निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कर्मचारियों की सुरक्षा पर प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल उठाता है।