लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में जहरीले कफ सिरप कांड पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से जारी है और यूपी एसटीएफ तथा पुलिस ने अब तक कई गिरफ्तारी की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध कुछ सपा नेताओं से भी जुड़े होने की जानकारी मिली है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने पर वास्तविक स्थिति सबके सामने आएगी। “जांच रिपोर्ट आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,” उन्होंने कहा।
सपा नेताओं द्वारा सदन या बाहर इस मुद्दे को उठाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इस मामले में उनकी फोटो भी माफियाओं के साथ सामने आएगी और जांच में सभी तथ्य उजागर होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्यस्तरीय एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें यूपी पुलिस और एफएसडीए के अधिकारी शामिल हैं। जांच में यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि किसे धन का लाभ मिला।
सत्र के पहले दिन सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित सभी दलों के नेताओं ने स्वर्गीय सपा विधायक सुधाकर सिंह को उनकी समाज सेवा के लिए श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने यह भी बताया कि 24 जनवरी को वंदे मातरम पर विशेष चर्चा होगी। इस दिन उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस भी है। सरकार ने सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों को चर्चा में भाग लेने का निमंत्रण दिया है।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार हर मुद्दे पर खुलकर चर्चा करने और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।