डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के रिश्तेदारों पर हमला, जमकर पीटा, केस दर्ज

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार रात जन्माष्टमी के दौरान खरीदारी के लिए जा रहे चाचा-भतीजे पर कुछ आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और उनके चार पहिया वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया। पीड़ित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार हैं।

जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव में डिप्टी सीएम के समधी हरिशंकर मौर्य रहते हैं। उनके साढ़ू अमित कुमार मौर्य जन्माष्टमी के लिए गांव आए थे। अमित अपने भतीजे अनिकेत मौर्य के साथ रात लगभग 10.30 बजे चार पहिया वाहन से खरीदारी के लिए जा रहे थे। सिंहापुर मोड़ के पास उन पर हमला किया गया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। विरोध करने पर हमलावरों ने दोनों को पीटा।

घायलों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। डिप्टी सीएम के रिश्तेदार होने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर निवासी प्रफुल्ल सिंह, कुनाल सिंह और जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे कछवाह निवासी एक किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here