अलीगढ़। कासगंज जिले में एक शादी समारोह खुशियों की जगह दर्दनाक हादसे में बदल गया, जहां डीजे पर देर रात तक होने वाले डांस को लेकर की गई आपत्ति तीन बुजुर्गों के लिए घातक साबित हुई। गुस्से में बेकाबू एक युवक ने विवाद के दौरान ईको कार चढ़ा दी, जिससे तीनों बुजुर्गों की अलग-अलग समय पर मौत हो गई।
यह मामला गंजडुंडवारा क्षेत्र के कादरी रोड स्थित जे़ड पैलेस में बुधवार देर रात सामने आया। यहां मंशा नगला निवासी राम सनेही के बेटे विकास की शादी का समारोह चल रहा था। कार्यक्रम में सुरेश चंद्र, उनके छोटे भाई गिरीश और साढ़ू ब्रजेश भी शामिल हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब एक बजे डीजे पर युवक-युवतियां नृत्य कर रहे थे। इस पर मौजूद बुजुर्गों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद द्रेगंज मलखान नगला का एक रिश्तेदार युवक भड़क उठा और गाली-गलौज करने लगा। स्थिति बिगड़ने पर डीजे बंद कर दिया गया, लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा।
तनाव बढ़ने पर सुरेश, गिरीश और ब्रजेश बाहर आकर बीड़ी पीने लगे। इसी दौरान आरोप है कि वही युवक गुस्से में कार लेकर आया और बैक गियर में वाहन तीनों पर चढ़ा दिया। सुरेश के बेटे रिंकू उर्फ सुधीर ने बताया कि आरोपी ने एक बार नहीं बल्कि दूसरी बार भी ईको कार उन पर चढ़ाई और मौके से फरार हो गया।
घायल तीनों को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही ब्रजेश की मौत हो गई। गिरीश ने अलीगढ़ के सिविल लाइन स्थित निजी अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि गुरुवार सुबह करीब छह बजे सुरेश चंद्र ने जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।